Sat. Apr 20th, 2024

लंगटा बाबा समाधि स्थल पर नही लगेगा मेला  : एसडीएम।

By Rajdhani News Jan 27, 2021 #Giridih
मंदिर से 500 सौ मीटर की दूरी पर नही लगेंगे एक भी दुकान।

जमुआ गिरिडीह।

आगामी 28 जनवरी को संतो के संत लंगटा बाबा की  111 वीं चादर पोशी कार्यक्रम को देखते हुए  सोमवार को  खोरीमहुआ एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाबा की समाधि स्थल खरगडीहा परिसर में मेला समिति की सदस्यों के साथ एक बैठक किया गया जिसमें लंगटा बाबा की समाधि स्थल पर लगने वाले भव्य मेला एवं चादर पोशी कार्यक्रम पर चर्चा किया गया। बैठक में बाबा की भक्तों एवं आम लोगो को जानकरी देते एसडीएम ने कहा कि सोशल डिस्टिसिंग की पालन करते हुए होगा बाबा की गर्व गृह पर चादर पोशी करने पर निर्णय हुआ। मंदिर परिसर में पूजाहारी की संख्या दो से तीन लोग ही रहेंगे  मेला समिति सदस्यों को कोबिड़ 19 माहामरी की जानकारी देते हुए खोरीमहुआ एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इस बार मेला  लगाने की आदेश नही है। सिर्फ़ बाबा की प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोग सोशल डिस्टिसिंग का पालन करतें हुए आवें और पांच मीटर की दूरी बनाकर ही चादर पोशी कर सकेंगें।बाबा की समाधि स्थल की मुख्य द्वार से 500 सौ मीटर की दूरी पर एक भी दुकान नही लगाने दिया जायेगा। राज होटल से खेदुवाडीह मोड़ तक कि खाली जमीन पर  एक भी दुकान एवं तमाशा लगाने की अनुमति नही है।उन्होंने समिति की सदस्यों से अपील किया कि 28 जनवरी को आयोजित बाबा की समाधी स्थल पर चढ़ने वाले चादर पोशी कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन को सहयोग करें। प्रचार वाहन के माध्यम से बाबा भक्तों को संदेश दें कि कोबिड़ 19 को देखते हुए प्रशासन ने भव्य मेला की आयोजन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।कहा कि सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरा से बाबा की समाधी स्थल की निगरानी रखा जायेगा।बाबा समाधि स्थल पर भीड़ नही लगने दिया जायेगा इसके लिए प्रशासन अपने स्तर से निगाहें रखेंगे कानून की उलंधन करने वाले लोगो के विरुद्ध  कोबिड़ 19 की अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जा किया जायेगा ।27 जनवरी को ही बाबा  की समाधि स्थल को स्थानीय पुलिस अपने कब्जे में ले लेंगे।हुजूम लेकर आने वाले लोग पर पुलिस की कड़ी नजर रहेंगे उसपर भी मामला दर्ज किया ज सकता।

मौके बीडीओ  बिनोद कुमार कर्माकर ,अंचल पुलिस निरीक्षक बिनय कुमार राम ,सीओ रामबालक कुमार , थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ,उप मुखिया राहुल कुमार साव  अर्मेन्द्र कुमार , पप्पू साव,उमेश साव, पुजारी सुखदेव राम,  , रिंटू कुमार ,  पिंटू कुमार साव आदि मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post