Sat. Jul 27th, 2024

जमुआ प्रखण्ड के 238 मतदान केंद्रों में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस: रामबालक कुमार

जमुआ

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जमुआ प्रखण्ड के 238 मतदान केंद्रों में एक साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया। बूथ पर तैनात बीएलओ द्वारा मतदाताओं के बीच मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया गया। प्रदत संवैधानिक मतदान का अधिकार का प्रयोग निर्भीकता पूर्वक जाति, मज़हब, संकीर्णता, लोभ ,लालच से परे सशक्त लोकतंत्र के लिए करने का सामूहिक शपथ दिलाया गया। प्रस्तावना को मतदाताओ ने दुहराया। अंचलाधिकारी सह प्रखण्ड सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राम बालक कुमार ने दर्जनाधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर नए मतदाताओ को मतदान की महत्ता की जानकारी देते हुए कहा कि सभी नागरिको के मतदान की अहमियत समान होता है। पोबी में मुखिया नकुल कुमार पासवान की अध्यक्षता व बीसी वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय के संचालन में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बीएलओ पुष्पा देवी,सरिता कुमारी,अंजली देवी,जुबिदा खातून,पर्यवेक्षक मो जुनैद आलम आदि की सराहनीय भूमिका रही। मध्य विद्यालय पोबी के प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार चौधरी,एस एम सी अध्यक्ष संपूर्णानंद प्रसाद ,मो सिराज अंसारी ने विचार ब्यक्त किये। उक्त अवसर पर जनार्दन पाण्डेय,अर्चना देवी,कमलेश कुमार राम पप्पू, बेबी देवी आदि मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post