जमशेदपुर। साकची अग्रसेन भवन में आयोजित एक सामारेाह में पूर्वी सिंहभुम जिला मारवाड़ी सम्मलेन की सत्र 2020-22 की नवगठित कार्यकारिणी ने समाज के गणमान्य बंधुओ की उपस्थिति में अपना कार्यभार संभाल लिया है। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अशोक मोदी की टीम में अरुण गुप्ता को जिला महामंत्री एवं विवेक चैधरी को कोषाध्यक्ष पहले ही मनोनीत कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त नौ लोगों को उपाध्यक्ष क्रमशः अरूण बांकरेवाल, अशोक अग्रवाल, बिनोद देबूका, कमल अग्रवाल, लखन लाल अग्रवाल, ममता मुरारका, पवन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल एवं शिवरतन अग्रवाल को बनाया गया है। इसी प्रकार आठ लोगों को सहसचिव क्रमशः आनन्द अग्रवाल, रोहित, संगीता मित्तल, संजय शर्मा, सांवरमल शर्मा, शंकर अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, तुलसी खेमका को बनाया गया है। कानूनी सलाहकार गोलमुरी निवासी अधिवक्ता कैलाश अग्रवाल एवं प्रशासन से संबंधित जानकारी के लिए कदमा निवासी सत्यनारायण अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गयी हैं। महिला समन्वयक अंजू चेतानी एवं अनीता अग्रवाल को बनाया गया हैं। प्रेस प्रभारी शंकर अग्रवाल को बनाया गया है। संगठन विस्तार का संयोजक बजरंग अग्रवाल एवं मुरारी अग्रवाल को बनाया गया हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजक सोनारी निवासी भजन गायक महावीर अग्रवाल एवं साकची काशीडीह निवासी कविता अग्रवाल को बनाया गया हैं। आज कार्यभार संभाल कर शपथ लेने वालों में नयी कार्यकारिणी के सभी लोग मौजूद थे।
Latest article
मंजीत गिल होंगे चेतना मार्च 2024 के चीफ कॉ-ऑर्डिनेटर
रंगरेटा महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और बाबा जीवन सिंह एजुकेशन एंड वैलफेयर ट्रस्ट के झारखंड प्रभारी मंजीत गिल को 2024 में होने वाले...
टाटा स्टील द्वारा अनुमोदित एवं उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा पंजीकृत सबलीज वाली भूमि के लिए...
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष एवं सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने टाटा स्टील उपाध्यक्ष(कॉर्पोरेट सर्विसेज)...
सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा समिति हाता द्वारा नया निर्माण काली मंदिर का प्राण...
पोटका के हाता स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा समिति के द्वारा शुक्रवार 10 -11- 2023 को नए निर्माण काली...