30 लोगों के बीच 30 जनवरी को हाेगा परिसपत्तियाें का वितरण

0
224
rajdhani news

घाटशिला :-घाटशिला प्रखंड परिसर में 30 जनवरी काे विधिक सेवा जागरुकता कैंप का आयाेजन कर 30 लाेगाें के बीच परिसंपत्तियाें का वितरण किया जाएगा। इसके लिए प्रखंड से आवश्यक याेजनाओं की सूची जिला द्वारा मांगी गई है। इस कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। ज्यादा से ज्यादा लाेगाें के बीच परिसंपत्तियाें का वितरण किया जा सके इसके लिए आवश्यक तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। इस बात की जानकारी घाटशिला प्रखंड के बीडीओं कुमार एस अभिनव ने दी।