Sat. Jul 27th, 2024

बर्ड फ्लू को लेकर बड़े पैमाने पर पुरे अनुमंडल में जागरूकता अभियान आज से 

अचानक हुई मुर्गियों की मौत की जांच करती चिकित्सको की टीम।

घाटशिला:-

रानीखेत बीमारी से मरी मुर्गियां, बर्ड फ्लू की आशंका कम, सावधानी बरतने का निर्देश। शनिवार को घाटशिला के राजस्टेट में 12 मुर्गियों की अचानक मौत की खबर पूरे अनुमंडल में आग की तरह फैलते ही पशुपालन विभाग के चिकित्सक शंकर सिंह ने संज्ञान लेते हुए राजस्टेट भूईयांपाड़ा पहुंचकर मामले की जांच की। जांच करने के बाद पशु चिकित्सक शंकर सिंह ने सोमवार को बताया कि मुर्गियां रानीखेत नामक बीमारी से मरी हैं। बर्ड फ्लू की आशंका नहीं है। इसके बाद भी मुर्गीपालकों को सावधानी बरतने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि ठंड के दिनों में देशी मुर्गियों में टूनकी की बीमारी फैलती है। इससे उनकी मौत होती है। राजस्टेट में टूनकी बीमारी जिसे रानीखेत बिमारी भी कहा जाता है। उसी बीमारी से मुर्गियों की मौत हुई है ।

ये भी जाने 

पशु-चिकित्सक डॉ शंकर सिंह ने बताया कि पूरे क्षेेेेत्रों में सोमवार से बर्ड फ्लू को लेकर बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत करीब 50 स्थानों से पक्षियों के सैंपल कलेक्ट किए जाएगें। उसे जांच के लिए भेजा जाएगा। अभी तक हमारे इस इलाकेे में बर्ड फ्लू के मामले अब तक सामने नहीं आए हैं। पशु चिकित्सा विभाग की ओर से रैपिड रिएक्शन टीम (आरआरटी) बनाई हैं। इनमें से टीमें शहर व आसपास के गांवों में पूरे समय काम कर रही हैं। लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। हालांकि पोल्ट्री मुर्गियों में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post