Sat. Jul 27th, 2024

STF को मिली बड़ी कामयाबी, हार्डकोर महिला नक्सली रोजीना खातून को किया गिरफ्तार

जमुई : प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन की हार्डकोर रोजीना खातून को एसटीएफ की टीम ने रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी हो कि बिहार के रीन जमुई में उसके खिलाफ पहले से मामला दर्ज है। साथ ही झारखंड के गिरिडीह स्थित कुप्पी की रहने वाली रोजीना जब नाबालिग थी, तभी नक्सली संगठन में शामिल हो गई थी।

एसटीएफ के मुताबिक रोजीना खातून झारखंड के साथ बिहार के सीमावर्ती इलाकों में भी सक्रिय थी। जमुई के चकरा पत्थर थाना में पिछले वर्ष ही उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। यह घटना विस्फोट से जुड़ी है। रोजीना ने दूसरे नक्सलियों के साथ मिलकर पुलिस को निशाना बनाने के लिए विस्फोट किया था। हालांकि इस घटना में पुलिस पार्टी बाल-बाल बच गई थी। उसे चकाई इलाके से गिरफ्तार किया गया है । एसटीएफ ने गिरफ्तारी के बाद रोजीना को जमुई पुलिस को सौंप दिया है।

बहादुर कोड़ा के दस्ते से थी जुड़ी

रोजीना खातून पिछले कई वर्षों से नक्सलियों के लिए काम कर रही थी। वह जोनल कमांडर बहादुर कोड़ा के दस्ते से जुड़ी थी। बिहार के साथ झारखंड पुलिस को भी इसकी तलाश थी।

कमलेश सिंह

Related Post