Sat. Jul 27th, 2024

सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्र साहेब जोरावर सिंह तथा फतेह सिंह तथा माता गुजरी गोट के शहादत दिवस पर गिरीडीह पंजाबी महिला स्थित गुरुद्वारे में दीवान लगाकर शब्द कीर्तन का आयोजन

गिरिडीह: – सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्र साहेब जोरावर सिंह तथा फतेह सिंह तथा माता गुजरी गोट के शहादत दिवस पर गिरीडीह पंजाबी महिला स्थित गुरुद्वारे में दीवान लगाकर शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया तथा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

गौरतलब कि गुरु महाराज श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों पुत्रों ने उस समय हो रहे अत्याचारों के खिलाफ तथा देश तथा धर्म की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी गुरुजी के इन्हीं पुत्रों में गुरुजी के 2 पुत्र साहेब अजीत सिंह तथा फतेह सिंह जिनकी उम्र मात्र 7 वर्ष तथा 9 वर्ष थी। उन्हें जालिमों द्वारा उनकी बातों को नहीं मानने पर जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया था तथा माता गुजरी भी शहीद होगी इसी मार्मिक शहादत दिवस को लेकर गिरीडीह सिख समाज द्वारा शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया तथा उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा गिरीडीह के प्रधान गुणवंत सिंह मोगिया, नरेंद्र सिंह, शम्मी ,परमजीत सिंह दुआ ,जगजीत सिंह बग्गा, गुरभेज कालरा, डिंपी खालसा, जगजीत कौर, रंजीत कौर ,जसविंदर कौर, नीतू चावला, गुरमीत कौर सहित कई श्रद्धाल गण मौजूद थे।

डिंपल के साथ प्रिंस झा की रिपोर्ट

Related Post