Thu. Apr 18th, 2024

केरी में सेनेटरी पैड बैंक का उदघाटन

मूरपा(बालूमाथ) तेजस्विनी परियोजना के तहत ग्राम पंचायत भगैया के केरी गाँव के सरदमटोला में पंचायत समिति बीरू उरावं आँगनबाड़ी सेविका लक्ष्मी देवी, सहिया दीदी उषा के द्वारा सैनेटरी पैड बैंक का उदघाटन किया गया। जिससे किशोरियों एवं युवतियों को आसानी से सेनेटरी पैड उपलब्ध हो सकेगा। साथ् हीं माहवारी के दिनों में इसका उपयोग कर इससे होंने वाले अनेकों बिमारियों से बचा जा सकें। इसके लिए किशोरियों को जागरूक करतें हुवे सैनेटरी पैड का उपयोग करनें के लिए प्रेरित किया गया ।मौके पर कल्सटर कोडिनेटर सुमन कुमारी, एवं युवा उत्प्रेरक ममता कुमारी ने मंचों के माध्यम से किशोरियों को कहा कि यह परियोजना झारखंड सरकार के द्वारा चलाया जा रहा जिसमें 14-24 वर्षो के किशोरियों एवं युवतियों को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से शशक्तीकरण हेतु चलाया जा रहा है। इसमें उपस्थित गाँव के सैकड़ों युवतियों ने भाग लीया जिसमें चंचल कुमारी, चाँदनी कुमारी, पूनम, पिंकी, बबीता, रेणु, रूबी इत्यादि शामिल हुवे।

संवादाता प्रफुल पांडे बालूमाथ ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post