रामगढ़ ज़िला के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत में एक बड़ी घटना घटी है गोला रेलवे स्टेशन रोड निवासी सुबोध चंद्र पोद्दार 40 वर्ष की मौत कुएं में डूबने से हो गई. घटनाशुक्रवार की सांध्य 8 बजे की बताई जा रही है.परिजनो ने बताया कि सुबोध चंद्र पोद्दार पेशे से धान व्यवसायी है और गोला से कामता पुनर्वास धान खरीदने गया था. वहां संध्या में ही पैर फिसलने से वह कुएं में डूब गया. स्थानीय लोगों को काफी देर बाद मालूम होने के कारण ने उसे बचाने असफल रहे।. गोला थाना पुलिस के पहुंचने के बाद कुए से निकालने के प्रयास मैं काफी मशक्कत के बाद व्यवसाई सुबोध चंद्र पोद्दार की लाश कुएं से निकाली गई. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा. इस घटना पर कई तरह की बातें सामने आ रही है, जिसमें कहा गया है कि आखिर सुबोध चंद्र पोदार कुंए में कैसे गिर गया. पुलिस के अनुसार यह जांच का विषय है।उक्त बातें पर पुलिस पूछ-ताछ कर रही है।
रामगढ़ से मिथलेश कुमार की रिपोर्ट।