रांची। झारखंड के साहिबगंज के राजमहल से पश्चिम बंगाल के मालदा के बीच एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां फेरी घाट में चल रहा मालवाहक जहाज डूब गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में 8 लोग लापता हैं और जहाज पर पत्थर से लदे 8 ट्रक थे वो भी गंगा नदी में डूब गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में 6 लोगों को बचा लिया गया है, 2 लोग अभी भी लापता है। गोताखोरों की टीम उनकी तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मालदा के डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा नदी में जहाज पलटने के हादसे में 8 लोग लापता हो गए थे। सर्च ऑपरेशन चलाकर 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। अब भी 2 लोग लापता हैं। खबर लिखे जाने तक लापता लोगों की तलाश जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजमहल से पश्चिम बंगाल के मानिकचक तक चलने वाला पानी का जहाज सोमवार शाम लोडिंग के दौरान पलट गया, जिसमें कई व्यक्ति सहित कई गाड़ियां भी पानी के अंदर चली गईं।
जानकारी के मुताबिक, 8 गाड़ियां एक तरफा लोड होने के कारण जहाज़ पलट गया। जिसमें ड्राइवर व खलासी भी पानी के चपेट में आ गए। खबर लिखे जाने तक कोई भी ट्रक पानी से बाहर नहीं निकल पाया है।