Sat. Jul 27th, 2024

लातेहार डीसी ने सपरिवार लोध फॉल की सुंदरता को निहारा, हुए मंत्रमुग्ध

लातेहार जिला में पद स्थापित होने के बाद पहली बार डीसी अबु इमरान सपरिवार लोध फॉल पहुंचे और लोध जलप्रपात के मनोरम दृश्य का लुत्फ उठाया। लातेहार जिले के डीसी अबू इमरान रविवार को सपरिवार महुआडांड़ पहुंचे और झारखण्ड के सबसे ऊँचे लोध जलप्रपात का अवलोकन किया। डीसी वहां के प्राकृतिक सुंदरता देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा। यह झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात है और यहां पर पर्यटकों का आना-जाना निरंतर बना रहता है। सुविधाओं का जायजा लिया, इन्हें और विकसित करने का दिया भरोसा उन्होंने इस पर्यटक स्थल पर मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और लोध फॉल उपलब्ध सुविधाओं को और भी विकसित करने की बात कही। इस मौके पर पर्यटन विभाग के कर्मियों ने उपायुक्त को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसपर उन्होंने जल्द ही जांचोपरान्त कार्रवाई की बात कही।

राजधानी न्यूज़ लातेहार से बब्लू खान की रिपोर्ट

Related Post