घाटशिला:-बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित घाटशिला मंडल के भाजपा नेताओं ने बुधवार को घाटशिला स्टेशन एवं मऊभंडार चौक पर लड्डू बांटे एवं पटाखे छोड़ खुशी का इजहार किया। घाटशिला भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल पांडेय के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। मौके पर घाटशिला एवं मऊभण्डार के दुकानदारों तथा राहगीरों को भी लड्डू खिलाकर खुशियां मनाई। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री हेमंत नारायण देव ने सभी को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने सुशासन एवं विकास के नाम पर वोट किया हैं। वही जिला उपाध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि बिहार की जीत ने एकबार फिर साबित कर दिया कि मोदी है तो मुमकिन हैं। जिला उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि बिहार की जीत कई मायनों में ऐतिहासिक जीत हैं। मंडल अध्यक्ष राहुल पांडेय ने कहा कि बिहार की जीत से उत्साहित भाजपा अब पश्चिम बंगाल में भी जीत का परचम लहराएगी। उन्होंने बिहार की जीत को पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की जीत बताया। मौके पर पार्टी नेता कैलाश प्रसाद मेहता, माला दे, सूजन मन्ना, हरप्रीत सिंह, विशु दंडपात, माना कुंडू, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सुभाष बनर्जी, प्रदीप सिंह तोमर, प्रमोद सिंह, मुनमुन पांडेय, संजय नन्दी, मधुर अग्रवाल, कौशिक कुमार, सुशांत सिंह, किशोर सीट, मनीष वाल्मीकि, दीपांकर दत्ता, सुमित रेवानी, विक्की वाल्मीकि, अमरजीत सिंह, सुमित कुमार, माणिक महंती समेत कई अन्य उपस्थित थे।
घाटशिला कमलेश सिंह