Thu. Sep 19th, 2024

हेमंत सोरेन के लिए गाया गीत हारून रशीद का यूट्यूब पर हुआ वायरल

धनबाद।टिकिया मोहल्ला निवासी झारखण्डी लोकगायक मो. हारून रशीद परिचय का मोहताज नहीं हैं। बीते 2019 के झारखण्ड विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के लिए गाया गया गीत हेमन्त सोरेन आ रहा हैं यूट्यूब पर वायरल हो चूका हैं।अभी तक यह गाना लाखों बार देखा जा चूका हैं,जो बहुत ही प्रभावशाली भी रहा।हारून बताते हैं कि वे 22 वर्षों से संगीत की अराधना करते आ रहें हैं और झारखण्ड के कलाकारों के लिए तथा झारखण्डी गीत-संगीत,सभ्यता, संस्कृति का विकास और संरक्षण के लिए काम करना चाहते हैं।वे मुख्यमंत्री से बात भी कर चुके हैं और मुख्यमंत्री ने हारून के कार्य को पूरा सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।बताते चलें कि हारून रशीद के अनुसार वे मुख्यमंत्री के प्रिय गायक हैं।

 

Related Post