Mon. Oct 7th, 2024

भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता आतिश भारद्वाज की अगली फ़िल्म गलती से मिस्टेक का मुहूर्त मुम्बई में संपन्न।

मुम्बई।भोजपुरी फ़िल्म जगत के बहुचर्चित नवोदित अभिनेता आतिश भारद्वाज इन दिनों लगातार फ़िल्में करने की ओर अग्रसर हैं।ये कैसा ईश्क हैं से डेब्यू करने के बाद इन्हें कई फिल्मों का ऑफर मिला हैं।जिनमें आँचल,राजनंदनी,मौत के सौदागर आदि शामिल हैं।इसी श्रेणी में इनकी एक और आगामी भोजपुरी फ़िल्म गलती से मिस्टेक का मुहूर्त बीते दिन मुम्बई के उमंग स्टूडियो में किया गया।

इस फ़िल्म की शूटिंग नए साल में शुरू की जायेगी।जबकि,आँचल की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हो चूका हैं।जबकि,राजनंदनी की शूटिंग शुरू होने वाली हैं।मौत के सौदागर की शूटिंग भी अगले साल ही की जायेगी।जबकि,इनकी डेब्यू भोजपुरी फ़िल्म ये कैसा ईश्क हैं बनकर तैयार हैं।जो बहुत जल्द बड़े परदे पर रिलीज किये जाने की सम्भावना हैं।इस फ़िल्म के निर्देशक और लेखक सागर सिन्हा हैं।जिन्होंने इनकी फ़िल्म ये कैसा ईश्क हैं का निर्देशन भी किया था।आतिश भारद्वाज का कहना हैं कि यह एक पारिवारिक भोजपुरी फ़िल्म हैं और इस फ़िल्म में इनका किरदार बेहद ही खास हैं।फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई और बिहार में की जायेगी,ऐसा कहना हैं फ़िल्म के निर्देशक सागर सिन्हा का।बहरहाल अभी फ़िल्म का मुहूर्त सिर्फ किया गया हैं।कई कलाकारों का चयन किया जा चूका हैं और कई का चयन जारी हैं।इस फ़िल्म का निर्माण युवी फिल्म्स के बैनर तले किया जाना हैं।जिसकी निर्मात्री बिभा देवी हैं।आतिश भारद्वाज की कई फ़िल्में आने वाली हैं और जिससे यह तय हैं कि भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में वे भी एक स्थापित फ़िल्म अभिनेता के तौर पर पहचान बनाने की ओर अग्रसर हैं।

Related Post