Thu. Sep 19th, 2024

जन सेवा ही लक्ष्य ने तिरूल्डीह गोलीकांड शहादत स्थल का कराया निर्माण

चांडिल– जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक हरेलाल महतो ने शहीद अजित धनंजय महतो के गोली कांड शहादत स्थल पर बेदी का निर्माण करवाया .बता दे कि 21 अक्टूबर 1982 को तिरुल्डिह प्रखंड कार्यालय में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे अजित धनंजय महतो पर पुलिस ने गोली चलाई थी.शहीद अजित धनंजय महतो शहादत स्थल पर प्रत्येक वर्ष विधायक व मंत्री विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे और क्यों नहीं पहुंचे राजनीति के गलियारों से सत्ता तक पहुंचने के लिए शहीदों के सम्मान को मोहरा बना कर केवल नाम इस्तमाल किया ,लेकिन किसी ने शहादत स्थल को सहेजने की जेहमत नहीं उठाई.न हीं शहीद के परिवार को सम्मान केवल भाषणों में मिला सिर्फ ओर सिर्फ आश्वासन .एकबार फिर लगेगे शहीदों के समाधि स्थल पर मेले फिर ओर ठगे जाएंगे शहीदों के परिवार .

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post