Sat. Jul 27th, 2024

नीमडीह सी.ओ.द्वारा गलत ढंग से वंशावली की अनुशंसा व भुगतान की अविलंब जांच हो- लाल बाबू सरदार

चांडिल – सिंहभूम सांसद के प्रतिनिधि लाल बाबू सरदार की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने अर्जित भूमि की गलत वंशावली एवं नीमडीह अंचल की गलत अनुशंसा भुगतान की उच्च स्तरीय जांच व रैयतदार हाडनी भूमिजान को सही हकदार के रूप में मुआवजा देने की मांग को लेकर एसडीओ के नाम ज्ञापन सौंपा है। एसडीओ रंजीत लोहरा की अनुपस्थिति में प्रधानलिपिक को ज्ञापन सौंपा है।एनएच-32 चौड़ीकरण कार्य के लिए नीमडीह अंचल के तिल्ला मौजा में खाता संख्या 367, प्लाट संख्ता 766 में 1.10 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। जिसके लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय से मुआवजा राशि 38,17,734 के लिए रैयतदार के पोता कालूराम सिंह सरदार व शंभूनाथ सरदार को कागजात प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिया गया था। इस बीच दूसरे परिवार के बादल सिंह ने गलत वंशावली बनाकर नीमडीह सीओ से अनुशंसा करा गलत ढंग से मुआवजा की राशि भुगतान करवा ली। जबकि स्थानीय मुखिया द्वारा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को गलत ढंग से वंशावली निर्गत होने की सूचना लिखित रूप से दी गयी है। रैयतदार हाडनी भूमिजान के पोता कालूराम सिंह सरदार एवं शंभूनाथ सिंह सरदार की वंशावली एवं भूमि में खेती-बाड़ी व निवास करने के संबंध में ग्राम प्रधान व मुखिया द्वारा वंशावली बनाकर अनुशंसा की गयी है। गलत ढंग से नि:संतान के रूप में वंशावली बनाकर मुआवजा हड़प लेना चिंता का विषय है। वहीं, नीमडीह सीओ द्वारा बगैर जांच पड़ताल के रैयतदार हाडनी भूमिजान को नि:संतान घोषित कर मुआवजा के लिए बादल सिंह के नाम की अनुशंसा करना जांच का विषय है। सांसद प्रतिनिधि ने एसडीओ पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने पर सही हकदार को मुआवजा राशि भुगतान करवाए साथ ही अंचल कार्यालय में जमीन दलालों पर कारवाई करने की मांग की है . कारवाई करने की मौके पर समाजसेवी सोनू सरदार,कुसुम कमल सिंह,हरिराम सरदार आदि शामिल थे।

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post