Thu. Sep 19th, 2024

पत्रकारों को दिवाली गिफ्ट में मिलेगा बीमा,कोल्हान से होगी शुरुआत-AISMJWA video 👇

सरायकेला-खरसंवा

सरायकेला-खरसंवाःराज्य में पत्रकारहित में अग्रणी राष्ट्रीय संस्था एआईएसएमजेडब्लूए की बैठक सरायकेला-खरसंवा परिसदन में हुई.बैठक की अध्यक्षता ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने की.उन्होंने पत्रकारहित में एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्यों को बताते हुए जिले में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पत्रकारों से आह्वान किया.श्री गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों की समस्या का सबसे बड़ा कारण उनका असंगठित रहना ही है,इसलिए सभी पत्रकार एक छत के नीचे आएं और मिलकर एक साथ पत्रकारहित के लिए कार्य करें.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=EvFJ6xZt6X0[/embedyt]

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि और वक्ता शामिल हुए एसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि पत्रकारों को इस बार दिवाली गिफ्ट के रूप में बीमा का सर्टिफिकेट दिया जाएगा,जिसकी शुरुआत कोल्हान से ही होगी.

श्री भाटिया ने कहा कि राज्य सरकार से हमने बीमा,पेंशन,आर्थिक पैकेज और अन्य सुविधाएं मांगी थी,जिस पर अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है,इसलिए अब एसोसिएशन ने तय किया है कि एसोसिएशन से जुड़े सभी पत्रकारों को दो लाख का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि दीपावली मिलन समारोह का आयोजन कोल्हान स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा, जिसमें पत्रकारों को दुर्घटना बीमा का सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन द्वारा शहरी जिलाध्यक्ष सुदेश कुमार,ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय महतो,सचिव प्रमोद सिहं,प्रवक्ता अरूण मांझी,दीपक महतो,सुमन कर मोदक,उमाकांत कर,उमाकांत प्रधान सहित अन्य पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कमेटी द्वारा एसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रदेश सलाहकार अमित मिश्रा,राज्य सदस्यता प्रभारी दीपक कुमार,कानूनी सलाहकार प्रदीप विजय,कोल्हान उपाध्यक्ष मनोज सिंह,रविकांत गोप,कोल्हान महासचिव रासबिहारी मंडल आदि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन संजय कुमार मिश्रा,स्वागत भाषण अरुण मांझी और धन्यवाद ज्ञापन उमाकांत प्रधान द्वारा दिया गया.

बैठक में मुख्य रूप से जिला के पत्रकारों में शहरी जिलाध्यक्ष सुदेश कुमार,ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय कुमार महतो, शहरी जिला महासचिव उमाकांत प्रधान,ग्रामीण जिला महासचिव सुमन कर मोदक,शहरी जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ ठाकुर, ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष उमाकांत कर,ग्रामीण सचिव दीपक कुमार महतो,शहरी जिला सचिव प्रमोद सिंह,संजय कुमार मिश्रा,जिला प्रवक्ता अरुण मांझी,जिला सलाहकार सनातन सिंह मोदक, राहुल केसरी,वरिष्ठ पत्रकार सिद्धनाथ दूबे,विकास कुमार समेत कई अन्य पत्रकार भी शामिल हुए.

Related Post