Thu. Apr 25th, 2024

Jamshedpur:आदिवासी भूमिज समाज सरना आखड़ा द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन video 👇

By Rajdhani News Oct 16, 2020 #adivasi #BHUMI #potka

जमशेदपुर – पोटका आदिवासी भूमिज समाज सरना आखड़ा द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया इस मौके पर कोल्हान के 50 गांव से प्रतिनिधियों ने भाग लिया इसमें समाज के ढांचागत सुधार के लिए 10 प्रस्ताव पारित किए गए मुख्य अतिथि के रूप में कार्यशाला में विधायक संजीव सरदार उपस्थित रहे.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cNKQEHTjtiw[/embedyt]

कार्यशाला में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया जिसके तहत समाज संचालन के ढांचागत व्यवस्था में महिला पुरुष की समान भागीदारी पर जोर, सामाजिक पहचान रूपी धरोहर एवं अस्तित्व को बचाए रखने के लिए जाहिरा ,गोचर थान, अखाड़ा, देवस्थान को प्रतिष्ठित करना एवं बोर्ड लगाना है, समाज के सभी गांव में भंडारण के लिए धान, चावल और रुपए का भंडारण करना ताकि संकट काल के समय जरूरतमंद लोगों को अनाज उपलब्ध कराया जा सके , गांव समाज इन जमीन, जंगल, पानी पत्थर, नदी तालाब खेल मैदान से गांव समाज के संपत्ति के रूप में रक्षा करना , गांव समाज के संचालन अधिकारी ग्राम प्रधान, नया, देवरी, डाकुआ समाजसेवी, महिला, युवा आदि को 2021 तक फेडरेशन बनाना है, आदि प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया ताकि समाज के ढांचागत व्यवस्था में सुधार हो और समाज सुधार होकर आगे बढ़ सके जिससे समाज के सभी लोगों का उत्थान हो सके .

रिपोर्ट – शिव शंकर साह

Related Post