जमशेदपुर:-
हाता चाइबासा मुख्य मार्ग में खोखरो में आज सुबह एक माल वाहक पिकउप वैन का टायर फट जाने से सड़क किनारे पलट गया।घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है।इस दुर्घटना में चालक बाल बाल बच गया।बता दें कि पिकउप वैन टाटा से चाईबासा जा रही थी।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JZ5UubijhZ8[/embedyt]
जिसमे मेडिकल सामग्री लोड थी।खोकरो मोड़ के समीप अचानक गाड़ी का अगला टायर ब्लास्ट हो गया।जिसके बाद गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी सड़क के नीचे नाले में पलट गई।जिसके बाद जेसीबी से वैन को खड़ा कर निकाल लिया गया।
सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट