पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में समाज के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पूर्व सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष श्री संतोष जी अग्रवाल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका मनीषा संघी ने बताया कि कुल 21 प्रतिभागी इस में भाग लिए थे।
प्रतियोगिता प्रतिभागी दो वर्गों में हुई थी
ग्रुप A… ग्रुप B
ग्रुप A
प्रथम विजेता -हेतांश अग्रवाल (डॉक्टर)
द्वितीय विजेता- नव्या गोयल (कोरोना)
तृतीय विजेता- मृदुल जवानपुरिया (डिटॉल)/ सिद्धि संथालिया( करोना वॉरियर)
ग्रुप B
प्रथम विजेता -हर्षित संघी (कोरोनावायरस)/ वंश काबरा( लॉकडाउन)
द्वितीय विजेता- ऋषभ संगी( पुलिस)
तृतीय विजेता- मेधांस अग्रवाल ( डेटॉल सैनिटाइजर)
कॉन्सिलिएशन प्राइस- नीति संथालिया ( कॉरॉना पेशंट)
यह कार्यक्रम साकची शाखा द्वारा आयोजित कराया गया था। शाखा के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश रिंगासीया जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम जूम एप में संपन्न हुआ।
अनु प्रसाद (एक्वा सलोन की संचालिका ) इस कार्यक्रम की निर्णायक (जज) थी, जिन्होंने बच्चों को विजेता घोषित किया।