Sat. Oct 12th, 2024

हिंग्लीश का मूल ड्राफ्ट तैयार, अति जल्द होगी प्रकाशित, ग्रामीण-गरीब बच्चों को किया जाएगा समर्पित

चांडिल

कवि व गीतकार गुरुचरण महतो की आने वाली किताब हिंग्लीश अब छपने के लिए पुर्णत: तैयार है। किताब की मूल कॉपी को एक रिकॉर्ड टाइम के अंदर टाइप व एडिट करने के लिए उसने टाइपराइटर ललित कुमार महतो का आभार व्यक्त किया है तथा किताब के अंत में “गुरु:जैक ऑफ ऑल ट्रेड्स” नामक एक शानदार मोटिवेशनल कहानी देने के लिए आकाश महतो को भी धन्यवाद दिया है। किताब का आवरण पृष्ठ व लेखक फोटो ममता कुमारी ने बेहतरीन ढंग से डिजाइन की है। हिंग्लीश के लेखक गुरुचरण महतो ने बताया कि यह किताब अंग्रेजी-हिंदी शब्दकोश सह अंग्रेजी-हिंदी व्याकरण का सरलतम तरीके से एक समुचित संग्रह है। शब्दकोश हिस्से में अंग्रेजी के कुल वैसे 3000 शब्दों को चुना गया है जो भाषाविदों के अनुसार अंग्रेजी सीखने के लिए सबसे जरूरी है जबकि व्याकरण भाग में कुल 12 टॉपिक समेत एक लघु प्रेरणादायक कहानी को भी शामिल किया गया है। हिंग्लीश के अंत में एक एक्सरसाइज कम टेस्ट पेपर भी दिया गया है ताकि बच्चे स्व मूल्यांकन कर सकें। यह किताब ऐसे ग्रामीण-गरीब विद्यार्थियों को समर्पित होगी जो वाकई में अंग्रेजी पढ़ना, लिखना, बोलना और सीखना चाहते हैं।

चांडिल से संजय शर्मा  7870123959

Related Post