दशरथ सिंह आत्महत्या मामले में दोषियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी से मिले भाजपाई

0
271
दशरथ सिंह आत्महत्या मामले में दोषियों को गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी को आवेदन सौंपने जाते भाजपा के प्रतिनिधिमंडल

घाटशिला:-

भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचा। जहां भाजपा के प्रतिनिधि ने जिले के एसएसपी से मिलकर मांग पत्र सौंपा। एसएसपी को सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा नेता दशरथ सिंह के आत्महत्या किए जाने के बाद प्राप्त सुसाइड नोट के आधार पर हुए प्राथमिकी में दर्ज नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को  बताया कि मृतक भाजपा नेता दशरथ सिंह के आत्महत्या किए जाने के बाद एक सुसाइड नोट मिला था जिसके आधार पर उसके भाई यशवंत सिंह ने 30 सितंबर को मुसाबनी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन अब तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। प्रतिनिधिमंडल ने अभिलंब मामले के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की एसएसपी से मांग  की।