Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

Jamshedpur:निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

जमशेदपुर:-

खासमहल स्थित उत्तरी सुसनीगाडिया ग्राम पंचायत मंडप में प्रयास एक कदम के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सेविका मुनमुन चक्रवर्ती ने जांच कराकर उद्घाटन की गई वही प्रयास एक कदम की संस्थापक रेनू शर्मा ने बताया कि purnima नेत्रालय जांच की टीम की उपस्थिति में 95 लोगों आंखों की जांच की गई जिसमें 25 वैसे लोगों को चिन्हित की गई जिन्हें इलाज के लिए purnima नेत्रालय अस्पताल में ऑपरेशन की जाएगी वही उपस्थित जांच टीम.आरके कमलेश.मनीष राज.नीलिमा.शुभम दास.जुंपा.प्रखंड अध्यक्ष आशीष ठाकुर.भरत सिंह.नेताजी उज्जवला शनि एवं अन्य लोग रहे उपस्थित

Related Post