राजनगर
गांधी जयंती के मौके पर राजनगर में फ़्रेंड्स हेल्प फॉरएवर संस्था के 2 युवक शांति एवं एकता का संदेश लेकर पहुंचे राजनगर बाजार। युवाओं ने बताया कि वे दोनों जमशेदपुर से चाईबासा साइकलिंग करते हुए निकले । और इस एक दिवसीय साइकिलिंग में हम टाटा से चाईबासा शहीद पार्क तक जाएंगे ।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=w35ZAE8YlV0[/embedyt]वहीं चाइबासा की ओर जाने के क्रम में राजनगर बाज़ार पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों को शांति और एकता का संदेश दिया ।उन्होंने गांधीजी के बताए हुए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। राजनगर पहुंचते ही लोगों ने उन दोनों युवकों को काफी सराहा। इसी बीच राजनगर बाजार में समाजसेवी सोमनाथ सोरेन ने भी उन दोनों युवाओं का हौसला बढ़ाया।जिसके बाद एकता और शांति का संदेश लेकर दोनों युवक अपनी मंजिल की ओर निकल गए।
सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट