Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

गेल इंडिया ने कच्ची फसल पर चलाई जेसीबी, किसानों में आक्रोश

बोकारो:  गेल इंडिया कंपनी ने गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए किसानों की धान की हरी-भरी फसल उजाड़ दी, लेकिन फसल का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया, जिससे किसान नाराज हैं. बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत मोहाल पंचायत झारना मौज में किसानों ने धन की फसल पर जेसीबी चलाकर बर्बाद करने का आरोप लगाया है.कंपनी द्वारा मुआवजा देने की बात कही गई थी परंतु अभी तक नहीं मिला, मुआवजा मिलने की आस में गरीब बुजुर्ग किसान 3 दिन से अपने खेतों मैं बैठ कर इंतजार कर रहे हैं.रिपोर्ट के मुताबिक गेल इंडिया कंपनी ने गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए रास्ते में पड़ने वाले किसानों के खेतों के कच्ची फसल जेसीबी मशीन से उजाड़ने का आरोप है.किसानों का साफ तौर पर कहना है कि कंपनी ने बिना सूचना दिए जबरन खेतों में खड़ी फसल पर जेसीबी चलवा दी और बिना फसल का मुआवजा दिए हुए पाइप लाइन बिछाने के काम शुरू कर दिया है.कंपनी द्वारा किसानों को मुआवजा देने की बात कही गई थी उसके बाद ही काम चालू किया जाएगा परंतु अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया.किसानों का कहना है कि हम लोग गरीब किसान है. गैल कंपनी जबरन काम कर रही है. हर दिन हम लोग मुआवजे की आशा में यहां पर बैठे रहते हैं, और कंपनी आजकल कर रही है. यदि मुआवजा नहीं दिया तो हम लोग काम नहीं होने देंगे और अपने खेत पर ही बैठे रहेंगे. वही गेल इंडिया के अधिकारियों ने मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.

सूत्रों के अनुसार

Related Post