Sat. Jul 27th, 2024

जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट सोसाइटी के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन ऑनलाइन ऐप के माध्यम से किया गया video 👇

जमशेदपुर:

आज दिनांक 1 अक्टूबर 2020 को जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट  सोसाइटी के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन ऑनलाइन ऐप के माध्यम से किया गया इस सेमिनार के मुख्य वक्ता  रमेश पाटोदिया कोलकाता के थे जिन्हें इस विषय पर 30 साल का अनुभव है और उन्होंने इनकम टैक्स एक्ट से संबंधित कई किताबें भी लिखी है और काफी संख्या में प्रोफेशनल सेमिनार को संबोधित किया है सर्वप्रथम सेमिनार के आरंभ में जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसायटी के प्रेसिडेंट सीए जगदीश खंडेलवाल मैं सभी श्रोताओं और मुख्य वक्ता का स्वागत किया स्वागत भाषण के बाद कार्यक्रम के मुख्य मॉडल मॉडरेटर सीए मनीष मेनका ने संपूर्ण कार्यक्रम को विधिवत रूप से संचालित किया एवं मुख्य वक्ता सीए रमेश पाटोडिया ने विस्तार से जवाब दिया सभा के अंत में जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट सोसाइटी के महासचिव सीए अनिल अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया सेमिनार में जमशेदपुर आसपास के 100 से ज्यादा चार्टर्ड अकाउंटेंट उपस्थित थे इस सेमिनार में मुख्य रूप से सीए शिशीर मिसरा सीए गोपाल हरलालका सीए गोबिंद अग्रवाल सीए बिशन अग्रवाल सीए पी एन संघारी सीए सतबीर भाटिया सीए परभात सेकसरिया सीए मनीस केडिया सीए कैलाश सिंहानिया सीए राजकुमार गोयल सीए सोनम अग्रवाल सीए रमेश अग्रवाल सीए संजय गोयल सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, सीए सुनील गोयल,सीए अनिल रुंगटा,सीए कौशलेंद्र दास,सीए सुधा अगरवाल,सीए बिनोद सरायवालाउपस्थित थे।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-9X_8fuurf8[/embedyt]

मुख्य वक्ता सीए रमेश पाटोलिया ने बताया की पीसीएस प्रोविजन जो आज से लागू हो रहा है मुख्य रूप से बड़े व्यवसायियों पर लागू होता है इसका मुख्य उद्देश्य सभी को टैक्स नेट में लाना है इस प्रयोजन से 1 अक्टूबर 2020 के बाद ऐसे सभी व्यवसाई जिनका टर्नओवर 10 करोड़ से ज्यादा है और किसी एक खरीददार को 50 लाख से ज्यादा मिश्रा करते हैं तो उन्हें इस विषय पर इस कलेक्ट करना है कार्यक्रम के बीच में पूर्व द्वारा उठाए गए श्रोताओं द्वारा उठाए गए प्रश्नों का स्पीकर ने जवाब दिया।

Related Post