चांडिल
चांडिल ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन और ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन, ऑल इंडिया युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के हाथरस में घटित 19 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना के खिलाफ पूरे देश भर में काला दिवस के रूप में मनाया! उत्तरप्रदेश के हाथरस की जघन्य घटना के आरोपियों को उदाहरणमूलक सजा देने की मांग पर महिला संगठन एआईएमएसएस,छात्र संगठन एआईडीएसओ ने आज संयुक्त रुप से स्थानीय चांडिल चौक बाज़ार पर सभा व केंडल जलाकर विरोध जताया साथ ही केंडल मार्च भी निकाला . एस० यू० सी० आई० कम्युनिस्ट चांडिल अनुमंडल इंचार्ज अनंत महतो ने कहा कि 14 सितम्बर को उत्तरप्रदेश के हाथरस में चार दबंगो ने एक युवती के साथ पाश्विक ब्लात्कार ही नही किया बल्कि अत्याचारों की सारी सीमाएं लांगते हुए उसकी जीभ काट दी और उसकी रीढ की हड्डी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त करके जिंदगी और मौत के बीच जूझने के लिए छोड़ दिया। जिसकी हालत नाजुक बनी रही और आखिरकार कल 29 सितम्बर को उसकी दुखद मृत्यु हो गई| इतना ही नहीं इस पूरे घटनाक्रम में यू.पी. सरकार और पुलिस का रवैया बहुत ही असंवेदनशील और निंदनीय रहा| उत्तरप्रदेश व पूरे देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों से साबित हो रहा है कि महिलाएं और बच्चियाँ किसी भी राज्य में सुरक्षित नहीं है| अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण देकर बचाया जाता है इसके अलावा अश्लीलता और शराब नशे का बेरोकटोक प्रचार किया जाता है। जिससे एक तरफ जहाँ अपराधियों के होंसले बुलंद होते हैं!वहीं दूसरी तरफ महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है| प्रतिवाद सभा मे संयुक्त रूप से माँग करते हुए संगठन ने कहा कि
1. इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए
2. चारों अपराधियों को कड़ी व उदाहरणमूलक सजा दी जाए
3. अश्लीलता, अपसंसकृति और शराब- नशे पर रोक लगाई जाए।
4. महिलाओ की सामाजिक सुरक्षा गारन्टी करें।
कार्यक्रम में बुधेश्वर माझी, अनंत महतो, प्रभात कुमार महतो, अनुराधा महतो, संध्या प्रामाणिक, कार्तिक महतो, सुनीता महतो, सुरेश कुंभकार, चांद कुंभकार, भुजंग मछुआ, श्यामल माझी, हारधन, आदि साथी उपस्थित थे.
चांडिल से संजय शर्मा 7870123959