Sat. Jul 27th, 2024

चांडिल यार्ड के उड़ती धूल से सीकली के ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों ने रेके के हाईवा को रोका, पानी छिड़काव का किया मांग

चांडिल। चांडिल रेलवे यार्ड से निकलनी बाली हाइवा बाहन के उड़ती धूल से इन दिनों सीकली गांव के ग्रामीण काफी परेशान है। और हाईवा से उड़ती धूल के कारण ग्रामीणों को कपड़ा पसारने, खाना बनाने, पेयजल पर धूल जमा होने आदि की परेशानी से जूझना पड़ रहा है। हाईवा द्वारा उड़ाए जा रहे हैं धूल से परेशान होकर चांडिल के सीकली गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को चांडिल यार्ड से निकलने वाली हाईवा को सीकली गांव के समीप रोक दिया। हाईवा को रोकने के बाद सीकली गांव के वार्ड सदस्य सरिता मुंडा ने कहा कि चांडिल यार्ड से श्री सीमेंट व आधुनिक प्लांट के लिए कोयला चांडिल रेलवे स्टेशन के यार्ड में आता है। उस ययार्ड से रोजाना सैकड़ों हाईवा सिकली होते हुए दो नंबर फाटक पर निकलती है। जिससे उड़ती धूल के कारण सीकली गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार हाईवा वालों को सड़क पर पानी छिड़काव के लिए कहा गया लेकिन हाईवा वाले अपने मनमानी ढंग से सड़क पर धूल उड़ाते हुए परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि हाईवा वाला से पूछे जाने पर हाईवा बाले ने कहा कि पानी छिड़काव को लेकर प्रत्येक हाईवा से 20 लिफ्टर को दिया जाता है। उसके बाद नही छिड़काव करता है तो उसमें हाइवा बालो का क्या गलती।

चांडिल से संजय शर्मा

Related Post