Thu. Apr 25th, 2024

Jamshedpur नाचोसाई :लीज रद्द नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा

Jamshedpur: नाचोसाई में जनता कर्फ्यू का आज तीसरा दिन शांतिपूर्ण रहा जिसको लेकर ग्रामीणों में खुशी है ग्रामीणों का कहना है कि जब तक लीज रद्द नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा बैठक में निर्णय लिया गया कि आगे पत्थर का खनन नहीं होने दिया जाएगा साथ ही साथ पहाड़ का शुद्धीकरण किया जाएगा वहीं उपस्थित लोगों को समाजसेवी निखिल मंडल द्वारा मास्क का वितरण किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने का भी पाठ पढ़ाया गया

आपको बता दें कि नाचो साईं पहाड़ी में लीज का विरोध वर्षो से लगातार चलता आ रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों ने तीन दिवसीय जनता कर्फ्यू के माध्यम से प्रशासन को यह संदेश दिया कि हम सब शांतिपूर्वक तरीके से लीज का विरोध करते हैं और आगे भी लीज का पट्टा का विरोध करते रहेंगे आगे भी आंदोलन जारी रहेगा वही नाचो साईं के कुछ लोगों द्वारा पुजारी रामकृष्ण सरदार के ऊपर फर्जी ग्राम प्रधान होने का एक लिखित शिकायत कोवाली थाना में दिया गया है उस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां के ग्राम प्रधान पूर्ण सरदार द्वारा कुछ लोगों को साइन से ही लीज दे दिया गया इसका हम लोग विरोध करते हैं ग्राम सभा में कम से कम 90% लोगों की उपस्थिति होनी चाहिए थी लीज का हम लोग आगे भी विरोध शांतिपूर्वक ढंग से करते रहेंगे जब तक कि यह लिस्ट रद्द नहीं हो जाता

रिपोर्ट – शिव शंकर साह, mob no –  9113773766

Related Post