Sat. Jul 27th, 2024

चांदी की कीमतों में आई जबर्दस्त गिरावट, सोना भी हुआ सस्ता

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में जबर्दस्त गिरावट का दौर जारी है. सबसे रोचक बात ये है कि पिछले कुछ दिनों से चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को कमोडिटी बाजार में सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में चार गुना की गिरावट आई. जहां सोना 683 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं चांदी की कीमतें 2800 रुपये नीचे आ गई हैं.

हाजिर मांग कमजोर पड़ने के साथ सटोरियों के सौदे कम करने से कमोडिटी बाजार (Commodity market) में सोना बुधवार को 1.36 प्रतिशत टूटकर 49,698 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अक्टूबर महीने की डिलीवरी के लिये सोना 683 रुपये यानी 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,698 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 8,176 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

वहीं, न्यूयार्क में सोने का भाव 1.48 प्रतिशत गिरकर 1,879.30 डॉलर प्रति औंस रहा.

कमजोर मांग के बीच प्रतिभागियों के सौदे घटाने से वायदा बाजार में चांदी की कीमत बुधवार को 2,812 रुपये लुढ़क कर 58,401 रुपये किलो रह गई. MCX में दिसंबर महीने की डिलीवरी के लिये चांदी 2,812 रुपये यानी 4.59 प्रतिशत लुढ़क कर 58,401 रुपये किलो पर आ गई. इसमें 15,977 लॉट के लिये कारोबार हुआ. उधर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 4.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.43 डॉलर प्रति औंस रही.

Related Post