- Jamshedpur
पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता सचिन होटल में पारंपरिक स्वशासन ग्राम सभा नाचोसाई द्वारा 25, 26, 27 सितंबर 2020 को जनता कर्फ्यू का आयोजन किया गया है इस संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर पत्रकारों को जानकारी दी गई
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2acZgy7FdWA[/embedyt]
बताया जा रहा है कि नाचोसाई पहाड़ी के लीज के खिलाफ नाचो साई ग्राम सभा द्वारा 25, 26, 27, सितंबर 2020 तक जनता कर्फ्यू का आयोजन किया गया है जिसमें नाचोसाईं प्रवेश करने वाले सारे सड़क को बंद कर गांव के लोग निगरानी करेंगे कर्फ्यू को सफल बनाने में गांव गणराज्य परिषद के लोग सहयोग करें उपस्थित लोगों का कहना था कि नाचोसाईं पहाड़ी एक सौशासन है एवं पूजा स्थल है इसका लीज दे दिया गया है जिसका हम लोग लगातार विरोध कर रहे हैं और आगे भी इस लीज का विरोध करते रहेंगे जनता कर्फ्यू के दौरान बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्ण निषेध रहेगा गांव घुसने वाले सारे लोग सड़कों को ब्लॉक कर गांव के लोग प्रत्येक गेट पर उपस्थित रहेंगे आपको बता दें कि ना तो नाचोसाईं पहाड़ी लीडिंग कंस्ट्रक्शन को लीज मिला है जो खनन कार्य कर रहे हैं मगर स्थानीय लोगों की मानें तो उनका कहना है कि लीज अवैध है तथा अवैध रूप से यहां खनन किया जा रहा है
रिपोर्ट – – शिव शंकर साह, mob no – – 9113773766