Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

शोक:वरिष्ठ अधिवक्ता वी एन रथ के निधन पर राजेश शुक्ल ने शोक जताया

वी एन रथ अधिवक्ता का फाइल फोटो

झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने सरायकेला खरसावां जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री वी एन रथ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी थे उनका बुधवार की सुबह निधन की खबर मिलते ही सरायकेला उनके घर पहुचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी एवं इस कष्ट की में अपने को भी सहभागी बताया।

श्री शुक्ल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री रथ ने लंबे समय तक सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का दायित्व निभाया। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के भी उपाध्यक्ष थे। वे सामाजिक कार्यो में भी गहरी रुचि लेते थे। उनके निधन से कोल्हान के अधिवक्ता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है । उन्होंने ने यह भी कहा कि श्री रथ बराबर मुझे अधिवक्ताओ के लिए क्या करने से फायदा होगा वे बराबर जानकारी दिया करते थे ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post

You Missed