Mon. Oct 14th, 2024

साप्ताहिक हाट में अवैध शराब बेचने वालों को पुलिस ने चेताया

अवैध रूप से बेच रहे शराब को जमीन पर बहा दिया

घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के दरभंगा प्रखंड के साप्ताहिक हाट में अवैध शराब बिक्री करने वालों को पुलिस ने चेतावनी दी है। अवैध रूप से बेच रहे शराब को जमीन पर बहा दिया। दोबारा हाट में दारू नहीं बेचने की चेतावनी दी है। इस दौरान हाट में जितना दुकानदार तथा खरीदार मास्क नहीं पहने थे ऐसे लोगों को भी मास्क लगाकर ही हाट में खरीद बिक्री करने का चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। एएसआई सीताराम कुमार ने जानकारी देते हुए कहा अवैध रूप से कई लोग हाट में हंडिया दारु बेच रहे थे। वैसे लगभग एक डेढ़ सौ लीटर दारू को जमीन पर गिरा कर नष्ट कर दिया गया तथा चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post