Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार जाने

चतरा : झारखंड में चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के एरिया कमांडर रामेश्वर उर्फ राजेश महतो उर्फ पहाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।अनुमडंल पुलिस पदाधिकारी (टंडवा) आशुतोष सत्यम ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूचना मिली थी कि नक्सली राजेश उर्फ पहाड़ी बचरा बस्ती में फुटबॉल मैच देखने आया है। इसी आधार पर एरिया कमांडर की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने इलाके की घेराबंदी कर उसे गिरफतार कर लिया गया। नक्सली के पास से एक मोटरसाइकिल और मोबाईल बरामद किये गये हैं।
सत्यम ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर के खिलाफ चतरा, रांची, रामगढ़, हजारीबाग समेत कई अन्य जिले के अलग-अलग थाने में 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हाल के दिनों में रांची के बुड़मू में हुए मोहन यादव और संतोष लोहरा की हत्या में भी इसकी संलिप्ता थी। पूछताछ के क्रम में राजेश ने कई मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पूछताछ के बाद नक्सली को कड़ी सुरक्षा में चतरा जेल भेज दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार

Related Post