जेईई मेन परीक्षा 2020 का रिजल्ट शुक्रवार को रात कारीब 11 बजे जारी तेलंगाना टॉप

0
549

JEE Main Result 2020 Declared: नेशन टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन परीक्षा 2020 का रिजल्ट शुक्रवार को रात कारीब 11 बजे जारी कर दिए। इस परीक्षा में देश के विभिन्न हिस्सोंं के 24 छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। जेईई मेन 2020 परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अब जेईई एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या

https://www.nta.ac.in/ पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यहां कुछ ही देर में रिजल्ट का लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा।

100 परसेंटाइल स्कोर करने वाले छात्रों के नाम –

लांडा जितेंद्र – आंध्र प्रदेश

थादावर्ती विष्णु श्री साई शंकर – आंध्र प्रदेश

वाई एस एस नरसिम्हा नायडू – आंध्र प्रदेश

चिराग फालोर- दिल्ली

गुरकीरत सिंह -दिल्ली

लक्ष गुप्ता -दिल्ली

निशांत अग्रवाल- दिल्ली

तुषार सेठी – दिल्ली

निसर्ग चड्ढा – गुजरात

दिव्यांशु अग्रवाल – हरियाणा

हर्षवर्धन अग्रवाल – हरियाणा

स्वयंवर शशांक चौबे- महाराष्ट्र

अखिल अग्रवाल- राजस्थान

अखिल जैन – राजस्थान

पार्थ द्विवेदी – राजस्थान

आर मुहेंदर राज- राजस्थान

छागरी कौशल कुमार रेड्डी – तेलंगाना

दीप्ति यश चंद्रा – तेलंगाना

चुक्का तनुजा – तेलंगाना

मोरेड्डीगिरी लखिथ रेड्डी – तेलंगाना

रचपल्ले शशांक अनिरुद्ध – तेलंगाना

रोंगला अरुण सिद्दार्थ – तेलंगाना

शिव कृष्ण सगी – तेलंगाना

वडापल्ली अरविंद नरसिम्हा – तेलंगाना

नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वॉइंट प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main) का रिजल्ट 11 सितंबर 2020 को परीक्षा के एक सप्ताह से भी कम समय में जारी कर दिया। जेईई मेन 2020 का आयोजन इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्नातक कोर्सों (आर्किटेक्चर, प्लानिंग आदि) में प्रवेश के लिए 1 सितंबर से 6 सितंबर तक किया गया है।

जेईई मेन का रिजल्ट जारी होने की संभावित डेट जेईई एडवांस की वेबसाइट पर दी गई है। ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) द्वारा सीट आवंटित करने के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है।

जेईई की आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस परीक्षा के लिए कुल 8.58 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन कोरोना महामारी और बाढ़ के कारण करीब 6.35 लाख यानी 75% छात्रों ने ही परीक्षाओं में भाग लिया था।