Sat. Jul 27th, 2024

आज हाईकोर्ट से सिखों को मिला न्याय-मंजीत गिल

जमशेदपुर:आज होटल अल्कोर के मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 15 सितंबर को होटल के संचालन की अनुमति दी है.अब 15 सितंबर से होटल के सील को जमशेदपुर जिला प्रशासन द्वारा खोल दिया जाएगा.इस फैसले का पूरे राज्य के विभिन्न सिख समाज की संस्थाओं और प्रतिनिधियों ने स्वागत किया है.उक्त बातें रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष,सीजीपीसी के सलाहकार और भाजपा के जमशेदपुर जिला सचिव मंजीत गिल ने कहीं हैं.उन्होने कहा कि जिस प्रकार एक समाजसेवी सिख परिवार के साथ अन्याय हुआ उसकी पूरे राज्य में निंदा हुई और समाज के लोगों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया.इस घटना में अब तक व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता को ही नतीजा माना जा रहा है.पूरा सिख समाज इस घटना से आक्रोशित था कि राजीव दुग्गल के साथ अन्याय हुआ है और आज हमें हाईकोर्ट से ही न्याय मिला है.इसके पूर्व राजीव दुग्गल को जमानत भी हाईकोर्ट से मिली थी तब भी सिख समाज ने मिठाईयाँ बाँटकर खुशी का इजहार किया था और 15 सितंबर को भी ऐसे ही खुशी का इजहार करेंगे.

मंजीत गिल ने कहा कि लाॅकडाऊन के दौरान दुग्गल परिवार की ओर से हजारों जरूरतमंद परिवारों को मदद की गई.इस परिस्थिति में जब उन्हे बेवजह जेल भेजा गया तो सिख समाज में आक्रोश पैदा हो गया.आज जब होटल अल्कोर को खोलने की ईजाजत मिली है तो सिखों ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.

Related Post