Breaking
Sun. Jun 15th, 2025

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर वरीय कांग्रेसी नेता और सांसद प्रतिनिधि के द्वारा अभियान-video

सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर वरीय कांग्रेसी नेता और सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र उर्फ मुन्ना शर्मा द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है , इसी कड़ी में मंगलवार को योगेंद्र शर्मा ने निगम क्षेत्र के सभी वार्डों का संबंधित अधिकारियों के साथ दौरा किया

 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0mc8KDtSQj0[/embedyt]

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर पश्चिम सिंहभूम के सांसद गीता कोड़ा के सांसद प्रतिनिधि और कांग्रेसी नेता योगेंद्र उर्फ मुन्ना शर्मा ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के तकरीबन सभी 35 वार्डो का दौरा किया , इस मौके पर सीवरेज ड्रेनेज कार्य कर रही एजेंसी शापूरजी पालम जी के अधिकारीयो के साथ नगर निगम के सिटी मैनेजर अजय कुमार भी मौजूद रहे , सीवरेज निर्माण योजना के तहत सभी प्रमुख सड़कों पर खोदे गए बड़े-बड़े गड्ढों को अविलंब भरकर दुरुस्त किए जाने संबंधित निर्णय इस मौके पर लिए गए , सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र शर्मा ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर गठित टीम के साथ इन्होंने सभी वार्डों का निरीक्षण किया है, और इन वार्डों में व्याप्त जन समस्याओं को वह नगर आयुक्त तक पहुंचाएंगे और सभी समस्याओं के शीघ्र निदान की भी मांग रखी जाएगी।

 

 

Related Post