Sat. Jul 27th, 2024

कोल्हान विवि : को – ऑपरेटिव कॉलेज के 5 विभागों में एक भी शिक्षक नहीं

सभी कॉलेजों से मांगी गई शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी से सच सामने आया 

जमशेदपुर :को – ऑपरेटिव कॉलेज के पांच विभागों में एक भी शिक्षक नहीं हैं । इसका खुलासा कोल्हान विवि द्वारा मांगी गई जानकारी से हुआ है । को – ऑपरेटिव कॉलेज में गणित , जियोलॉजी , बांग्ला , उडिया और उर्दू विषय के एक भी शिक्षक नहीं हैं । ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है , बच्चों के भविष्य के साथ क्या हो रहा है । केयू ने सभी कॉलेजों से विभागवार शिक्षकों व छात्रों की संख्या की जानकारी मांगी है । यह भी बताने को कहा गया है कि किन कॉलेजों में कितने ऐसे विभाग हैं , जहां एक भी शिक्षक नहीं हैं । वहीं , किन विभागों में पदसृजन नहीं हुआ है और उनमें कितने छात्र अध्ययनरत हैं ।

यह जानकारी कॉलेजों को इसी सप्ताह उपलब्ध करानी है । जानकारी के अनुसार , विवि का आदेश मिलते ही सभी कॉलेजों ने संबंधित जानकारी जुटानी शुरू कर दी है , ताकि समय पर विवि को डॉटा उपलब्ध कराई जा सके । हालांकि , इस दौरान कई चौकाने वाली जानकारी भी सामने आ रही है । कई कॉलेज ऐसे हैं जहां उनके यहां संचालित विभागों में एक भी शिक्षक नहीं हैं , लेकिन छात्र नामांकित हैं । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) के निर्धारित मानकों के आलोक में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए समुचित पदों का सृजन किया जाना है । विवि में शिक्षकों की भारी कमी मालूम हो कि राज्य के विवि व कॉलेजों में शिक्षकों का पदसृजन एकीकृत बिहार के समय में हुआ है । कोल्हान विश्वविद्यालय में कुल 647 पर स्वीकृत हैं , जिसमें 430 से अधिक पद रिक्त हैं , जबकि यहां करीब 1100 शिक्षकों को जरूरत हैं ।

Related Post