चांडिल-शिक्षक दिवस के अवसर पर तेजस्विनी परियोजना द्वारा चांडिल पंचायत भवन में नाटक व नृत्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अवसर पर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के तरीके व डिस्टेसिंग पर नाटक एवं नृत्य संगीत की प्रस्तुति की गई.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=J8BTgboZvAc[/embedyt]मौके पर एंकर रुपा नाग द्वारा जीवन में शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला गया.इस अवसर पर राखी महतो, डॉली नामता, फुलचंद सिंह सरदार,अंकिता तिवारी,प्रियंका महतो,नंदिनी कुंडू,रिंकी महतो आदि मौजूद थे.