Sat. Oct 12th, 2024

मानदेय:घंटी आधारित शिक्षकों के दिसंबर एवं जनवरी महीने के मानदेय का भुगतान अगले सप्ताह कर देगा विश्वविद्यालय

इस दौरान गर्मी के अवकाश की अवधि को काटकर ही भुगतान होगा

जमशेदपुर:-कोल्हान विश्वविद्यालय के घंटी आधारित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें दिसंबर एवं जनवरी माह के बकाया मानदेय का भुगतान अगले सप्ताह कर दिया जाएगा। इसे लेकर कुलपति प्रोफ़ेसर गंगाधर पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि दिसंबर एवं जनवरी के मानदेय का भुगतान अगले सप्ताह जबकि लॉकडाउन अवधि के मानदेय का भुगतान तीसरे या चौथे सप्ताह में कर दिया जाएगा। हालांकि इस दौरान गर्मी के अवकाश की अवधि को काटकर ही भुगतान होगा। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ एके झा ने बताया कि इसे लेकर प्रति कुलपति की अध्यक्षता में कमेटी बनी थी जिसने अपनी रिपोर्ट दे दी है। उसी की अनुशंसा के आलोक में भुगतान किया जाएगा हालांकि भुगतान से पहले विभिन्न कॉलेजों के साथ एक बैठक होगी और उसका परामर्श भी विश्वविद्यालय लेगा।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post