Sat. Jul 27th, 2024

निरीक्षण खामियां:-सरकार द्वारा तय मूल्य पर खाद बिक्री करने वालों कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से निरीक्षण जारी

घाटशिला-कमलेश सिंह

घाटशिला:घाटशिला प्रखंड के वीडियो कुमार अभिनव के आदेश पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी पतित पावन घोष के द्वारा मंगलवार को प्रखंड के डे खाद भंडार, काजल कृषि भंडार व गोराई खाद भंडार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त खाद दुकानों की जांच में कुछ खामियां पाई गई । जिसके निराकरण करने का सुझाव दुकानदारों को

जल्द से जल्द खामियों को दूर करने का आदेश दिया गया। साथ ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने यह भी बताया कि खाद का ब्रिकी सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर हो रही है या नहीं तथा खाद की कालाबाजारी को रोकने के उद्देश्य से खाद एवं बीज दुकानों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा। दुकानदारों को खाद बिक्री के क्रम में आधार एवं अकाउंट नंबर क्रेताओं से लेने को कहा गया है इसके अलावा पाउस मशीन, रजिस्टर, साइन बोर्ड, कीटनाशक दवाइयों के एक्सपायर डेट की जांच की जा रही है। इस दौरान सहायक तकनीकी प्रबंधक दिलेश्वर महतो उपस्थित थे।

Related Post