Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

शहर से सुरक्षित गांव:-नौ प्रखंडों में सिर्फ जुगसलाई शहरी जहां 89 % संक्रमित बाकी आठ ग्रामीण प्रखंड में महज 11% पॉजिटिव मरीज

घाटशिला:-कमलेश सिंह

जमशेदपुर:जिले में 30 अगस्त तक 6445 मिले संक्रमित इनमें 6908 ग्रामीण प्रखंड से जबकि 5755 मरीज शहरी इलाकों से

पूर्वी सिंहभूम में संक्रमण बढ़ा है। और मरीज साढे सात हजार पार हैं। अच्छी खबर यह है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र संक्रमण से मुक्ति की ओर है। जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार शहरी लोगों के मुकाबले ग्रामीण लोग संक्रमण से बेहतर लड़ रहे हैं। संक्रमित मरीजो की संख्या देखें तो जिले के कुल मरीजों में 89 से अधिक मरीज जुगसलाई प्रखंड के (शहरी) हैं। जबकि 11 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से जिले में कुल 9 प्रखंड हैं। जमशेदपुर की कुल आबादी करीब 13 लाख 40 हजार है। जो जिले की कुल आबादी 23 लाख का 58.26 प्रतिशत है। यहां कुल संक्रमित 89 प्रतिशत से अधिक है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र की आबादी करीब 42 प्रतिशत है यहां मरीजों की संख्या सिर्फ 11 प्रतिशत है। आंकड़ों की माने तो जिले में 30 अगस्त तक संक्रमण के कुल 6445 अकेले जमशेदपुर थे जबकि 690 मामले आठ अलग-अलग प्रखंडों से थे। कोरोना से मरने वालों में अधिकतर जमशेदपुर के हैं। जिले में कोरोना से कुल 190 मौतें हुई, इसमें 189 जमशेदपुर के थे जबकि 1 फुट का प्रखंड का था अब तक 203 मौतें हुई हैं।

* ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण गिरा 24 घंटे में सिर्फ 7 मरीज

बहुलता वाले प्रखंड में संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई है। दो प्रखंड चाकुलिया और घाटशिला में एक भी संक्रमण का मामला नहीं है जबकि 5 प्रखंडों में सिर्फ एक एक केस है। मुसाबनी में तीन केस मिले हैं सबसे अधिक 78 केस जुगसलाई प्रखंड शहरी क्षेत्र से है। वहीं ग्रामीण प्रखंड में करुणा के एक्टिव केस में भी कमी आई है।

* दूर दूर बसे होने से बीमारी से बचे- ग्रामीण सिविल सर्जन

शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के कम आंकड़ों की वजह इन क्षेत्रों में जनसंख्या घनत्व कम होना है। क्षेत्रों में आबादी दूर दूर है । इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहती है। जबकि शहरी क्षेत्रों में कम दूरी में बहुत लोग रहते हैं। ऐसे में यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही ढंग से नहीं होता है पर संक्रमण तेजी से फैलता है — डॉक्टर आरएन झा सिविल सर्जन

Related Post