Sat. Jul 27th, 2024

पौधारोपण : मनरेगा के मिश्रित बागवानी के तहत विधायक ने की पौधारोपण

घाटशिला:- कमलेश सिंह

घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के द्वारा सोमवार को घाटशिला प्रखंड के महुलीया पंचायत के पाट महुलीया गांव में मिश्रित बागवानी योजना के तहत पौधारोपण किया गया। पाट महुलीया गांव निवासी युधिष्ठिर सिंह के 0.60 एकड़ जमीन में मनरेगा के तहत मिश्रित बागवानी का योजना लिया गया था।

वीडियो कुमार एस अभिनव ने सभी पंचायतों में मनरेगा के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया है। झारखंड सरकार द्वारा मनरेगा योजना को सभी प्रखंडों में सुचारू रूप से क्रियान्वयन करते हुए सभी प्रवासी मजदूरों एवं स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि प्रवासियों को रोजगार अपने ग्राम पंचायत और अपने ही राज्य में उपलब्ध हो सके। मौके पर जिला परिषद तुलसी बाला मुर्मू, पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान, असिस्टेंट इंजीनियर संतोष कुमार, पंचायत सचिव सुजित बेसरा मौजूद थे।

Related Post