Fri. Apr 26th, 2024

पटरी पर लौटी जिंदगी:खुले सैलून मॉल में की गई साफ-सफाई, कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी मॉल में फिर से लोगों की चहलकदमी शुरू 

By Rajdhani News Aug 30, 2020 #Unlock4

जमशेदपुर/घाटशिला-कमलेश सिंह

मॉल में 10 वर्ष से कम एवं 65 साल से अधिक उम्र वालों को नो एंट्री

गाइडलाइन जारी, बस में 2 सीट पर सिर्फ एक यात्री बैठेगा, मॉल में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने एवं सलून में सैनिटाइजर रखना होगा

5 महीने से बंद पड़े शहर के शॉपिंग मॉल होटल और सैलून शनिवार से खुल गए। मॉल में फिर से लोगों की चहलकदमी शुरू हो गई है। हालांकि पहला दिन दुकानों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन में बीता कुछ ग्राहक भी पहुंचे लेकिन उन्हें एंट्री नहीं दी जा सके क्योंकि अंदर साफ सफाई का काम चल रहा था। इसके अलावा कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को गाइडलाइन के मुताबिक स्पेशल ट्रेनिंग दी गई। सैलून और पार्लर ओकेसट अभी 159 दिन के बाद खुले। कई जगह ग्राहकों की आवाजाही देखी गई और पार्लर संचालक खुश दिखे। वहीं शहर में मिनी बस और भैया डी स्थित जयप्रकाश नारायण बस टर्मिनल से इंटर डिस्टिक बसों का परिचालन शुरू करने का फैसला रविवार को रांची में बैठक के बाद लिया जाएगा। बस ऑनर्स की राय के निर्धारण टैक्स माफी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले परिवहन विभाग के सचिव के रवि कुमार ने शनिवार को गाड़ी लैंड जारी की। बस स्टैंड से झारखंड के विभिन्न स्थानों के लिए हर रोज करीब 250 बसों का परिचालन होता है। इधर जमशेदपुर बस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक ने कहा-किराए में बढ़ोतरी नहीं होगी तो बसों का परिचालन घाटे में जाएगा। रांची में बस मालिकों की बैठक में चर्चा की जाएगी।

बस में सफर करने के पहले ये है गाइडलाइन

बस का परिचालन आधी छमता के साथ होगा 2 यात्रियों के बैठने वाले स्थान पर एक यात्री बैठेंगे। यात्रियों के साथ बस चालक कंडक्टर मार्क्स फेस कवर एवं ग्लास लगाएंगे।बस में थर्मल स्क्रीनिंग से जांच के बाद एंट्री मिलेगी यात्री के उतरने के बाद बस कर्मचारी सीट को सेनीटइज करेंग।

Related Post