जमशेदपुर:-सरजामदा सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने के लिए 5 एमबीए की जगह 10 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर मंगलवार को लगाया जाएगा। इसकारण मंगलवार सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक यहां से होने वाली बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इसमें सरजामदा, सुपरडेरा विद्यासागर पल्ली, हलुदबनी , शंकरपुर, बावनगोडा , बारीगोडा, राहरगोडा, गदडा, गोविंदपुर, खखरीपाड़ा एवं आसपास के इलाके प्रभावित होंगे