Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा चांडिल गोलचक्कर में पुन स्थापित को के डी. सी. को ज्ञापन

चांडिल- शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा चांडिल गोलचक्कर में पुनः स्थापित की मांग को लेकर शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति का प्रतिनिधि मंडल ने सरायकेला जिला उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति ने उपर्युक्त विषयक मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग का पत्रांक 841 दिनांक 12:03 2020 के साथ संलग्न श्री गौतम चटर्जी प्रदेश सचिव बांग्ला भाषा औ संस्कृति रक्षा समिति दुमका के पत्र को भी संलग्न किया। जिसमें झारखंड सरकार के अवर सचिव चंदन कुमार ने उपायुक्त महोदय सरायकेला को खुदीराम बोस चौक से उस महान विभूति का आदमकद उखाड़ कर ले जाने का बिंदुवार जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है। विगत साल पहले शहीद कि आदम कद प्रतिमा को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस कर्मियों द्वारा उनके शहादत कार्यक्रम के दिन उखाड़ कर जप्त कर लिया गया। जबकि उस क्षेत्र में धारा 144 लागू थी, जिससे समिति के सदस्य गण एवं ग्रामीण में रोष उत्पन्न हो गया, पुलिसकर्मियों के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हो गए। और सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों से प्रतिमा को पुनः स्थापित करने की मांग कर रहे थे। आज के कार्यक्रम में समिति ने जल्द से जल्द प्रतिमा को पुनः स्थापित करने की मांग की। उपस्थित अध्यक्ष मनोज वर्मा , रूदिया पंचायत के मुखिया ज्योति लाल महाली,सचिव आशुदेव महतो, अनंत महतो, अनिल सिंह सरदार, हरधन महतो, अनुराधा महतो आदि मौजूद थे.

Related Post