Jamshedpur:जमशेदपुर शहर के बजारों मे जन्माष्टमी की धूम देखी जा रही है. जहां इस बार कोरोना के चलते किसी भी मंदिर मे जन्माष्टमी कार्यक्रम नहीं होगा. जिसको लेकर लोग [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2AwU5Lnwv_E[/embedyt]कोरोना के नियम पालन करते हुए. बाजारों मे जन्माष्टमी कि खरीदारी कर रहे है. और अपने परिवार के साथ घर मे ही इस बार भगवान कृष्ण का जन्मदीन घूम धाम से मना रहे है. लोगो द्वारा अपने बच्चो को कृष्ण बनाया जाता है. जिसको लेकर बाजारो मे कृष्ण कि छोटे से बड़े कपड़े बिक रहे है. इस बार जन्माष्टमी दो दिन मनाया जा रहा है ।