[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=r5_2-7yXxN8[/embedyt]राजनगर :कांग्रेसी नेता बनमाली सरदार के नेतृत्व में राजनगर बाजार में आज स्वतंत्रता सेनानी शहीद खुदीराम बोस का शहादत दिवस मनाया गया । खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि दी गई एवं उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा गया । इस मौके पर वनमाली सरदार के साथ सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रविंद्र उरांव भी उपस्थित थे । इस मौके पर घासीराम तांती, अर्जुन बेहरा,सुशांत सतपति, सुकुमार प्रधान आदि लोगों ने खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की।