जमशेदपुर:कदमा राम जन्म नगर के सामने शनिवार की शाम मेरीन ड्राइव में सकड़ हादसे में नहाने जा रहे तीन मजदूरों बुरी तरह घायल हो गए। जख्मी हुए तीनों युवकों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। तीनो घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रहे एक स्कार्पियो ने इन्हें मरते हुए टोल ब्रिज की ओर फरार हो गए। स्कार्पियो में बैठे सभी लड़के हुड़दंग करते हुए ड्राइव कर रहे थे। घायल रोहित ने बताया कि कार चालक को वह पहचानता है उसका नाम विक्रम है। कार में 4 लोग सवार थे जिसमें एक महिला भी बैठी थी। रोहित ने यह भी बताया कि अक्सर मेरीन ड्राइव में युवको द्वारा अय्याशी की जाती है जिसपर प्रसाशन को रोक लगानी चाहिए। उसने बताया कि हम तीनों वीके टाइल्स में काम करते हैं। अजय तंतु बाई व संदीप तन्तु बाई दोनों भाई है और यह पश्चिम बंगाल बलरामपुर के रहने वाले है,जबकि रोहित बर्मन ईचागढ़ के रहने वाला है। तीनो कदमा राम जन्मगनर में रहते हैं। तीनो नहाने के लिए खरकई नदी जा रहे थे, इसी बीच तेज़ रफ़्तार से आ रही स्कार्पियो ने तीनों को कुचलने कर फरार हो गए।