Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

गीत-संगीत से रवींद्रनाथ टैगोर को दी श्रद्धांजलि video

जमशेदपुर:[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nqJkkXqlu84[/embedyt]परसुडीह में सामाजिक संस्था सबुज बांग्ला ने रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया. कोरोना को लेकर हर साल किया जाना वाला आयोजन इस बार नहीं कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए संस्था के सदस्यों ने गुरु टैगोर को याद किया. इस मौके पर संगीत से रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी गयी. इस कार्यक्रम में संगठना के सदस्य भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शामिल हुए. इस अनुष्ठान में मौसमी दास,श्रीति दास,शुक्ला मुखर्जी,शूक्ला बनर्जी, भास्कर दास तथा अरूण कुमार जी शामिल हुए,

Related Post